Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 7:00 pm IST


जैविक खेती एवं सेब बागवानी को लेकर कृषक गोष्ठी का आयोजन



राजधानी देहरादून एक निजी होटल में जैविक खेती एवं सेव की अति सघन बागवानी को लेकर एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्यम खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में प्रदेश भर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस गोष्ठी में किसानों ने अपनी समस्या और सुझाव कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने रखा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा की सरकार जल्द ही किसानों के लिए एक नई पॉलिसी लाने जा रही है जिसके लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। 

इस गोष्ठी में मिले सुझाव को लेकर सरकार नई पॉलिसी लागू करेगी। साथ ही राज्य में सेव उत्पादन के बढ़ावा को लेकर और किसानों को सेव का समर्थन मूल्य को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों के इन समस्याओं का निदान करेगी। वही दूर से आए किसानों ने कहा कि पहाड़ों में खेती के साथ-साथ सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्ट की है ।ऊंचे पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक अपने फसल को पहुंचाना बहुत ही कठिन काम है।