Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 1:53 pm IST


आरटीए की बैठक में बड़ा फैसला, प्रदेश से हटेंगे 10 साल पुराने वाहन


राज्य के मुख्य शहरों से 10 साल पुराने कमर्शियल वाहन ऑटो और विक्रम गायब हो जाएंगे ।। यह फैसला आरटीए की बैठक में हुआ है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एनजीटी द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई उसके तहत यह निर्णय लिया गया है ।। उन्होंने कहा कि पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से इन वाहनों को हटाया जाएगा ।। जिसकी तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट करना होगा ।। वहीं उन्होंने दावा किया है कि 31 मार्च 2023 से पहले प्रदेश के मुख्य शहरों में सीएनजी पंप और इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन को पूरी तरह से लैस कर दिया जाएगा। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने उम्मीद जताई है की सभी वाहन स्वामी इस मसले में सहयोग देंगे।।