Read in App


• Thu, 18 Mar 2021 8:21 am IST


दून के स्मार्ट सिटी बस में मुफ्त में सफर को लेकर पुलिस की दबंगई


देहरादून। सिटी बस, विक्रम व ऑटो आदि में वर्दी का रौब गालिब कर मुफ्त सफर करने वाली पुलिस अब स्मार्ट बसों में भी मुफ्त सफर के लिए दबंगई दिखाने लगी है। महज 25 दिन पूर्व शुरू की गई स्मार्ट सिटी बस सेवा में मुफ्त सफर को लेकर पुलिस कर्मियों का रोजाना बस परिचालकों से विवाद हो रहा। रोडवेज प्रबंधन तक मामले की शिकायत पहुंची तब पुलिस की करतूत सामने आई। परिचालकों के आरोप हैं कि पुलिस के सिपाही बसों में टिकट नहीं लेते और जबरन मुफ्त सफर का दबाव बनाते हैं। किराया मांगने पर धमकाते हैं। आरोप है कि दो-तीन दिन पूर्व भी एक परिचालक को धमकाया गया। शिकायत पर रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी एवं एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।