अफगानिस्तान के कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान भीषण धमाका हुआ । इस धमाके में 50 लोग मारे गए । आपको बता दें, कि इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए है । यह विस्फोट हजारा शिया मस्जिद में किया गया। जानकारी के मुताबिक विस्फोट कुंदुज में सैयद अबाद मस्जिद में हुआ।घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस-के से जुड़ी आमाक संवाद एजेंसी ने हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के रूप में की है और दावा किया कि इस हमले का निशाना शिया समुदाय और तालिबान दोनों थे क्योंकि चीन के दबाव में तालिबान उइगर मुस्लिमों को बाहर निकाल रहा है।