बदरीनाथ धाम में बड़े पैमाने पर प्राधिकरण की अनुमति के बिना भवनों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। मंगलवार को जब प्रशासन की टीम बदरीनाथ धाम में निरीक्षण करने गई तो यह हकीकत सामने आई। अब इन सभी निर्माण करने वालों का नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। बदरीनाथ धाम में पिछले कुछ समय से बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। मंगलवार को प्राधिकरण के जेई दुर्गेश और बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने धाम में जाकर निरीक्षण किया तो वहां 40 से अधिक ऐसे निर्माण कार्य मिले जिनमें बदरीनाथ नगर प्राधिकरण और तहसील प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। टीम ने सभी निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन ज्यादातर के पास कोई अनुमति नहीं थी। इसके बाद टीम ने बिना अनुमति के बन रहे सभी भवनों को चिह्नित करना शुरू किया। जेई दुर्गेश ने बताया कि सभी भवनों की जांच की जाएगी। सभी निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। जोशीमठ की एसडीएम/बदरीनाथ नगर प्राधिकरण की प्राधिकरण अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि बिना प्राधिकरण अनुमति निर्माण करने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी