शहर से 15 किमी दूर गोदियोपाणी-दोमटखाल-पाली मोटरमार्ग का सुधारीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने जल्द ही मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग की जा रही है लेकिन मोटरमार्ग की खस्ताहाल स्थिति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही मोटरमार्ग का सुधारीकरण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द ही मोटरमार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की है।