Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 11:51 am IST


उत्तराखंड में मंकीपॉक्स का खतरा !


दुनिया भ मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे ने अब उत्तराखंड राज्य में भी चिंता बड़ा दी है।  जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने एहतियात बरतते हुए गाइडलाइन जारी कर दी गई है.  जानकारी के मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की निगरानी की जाएगी. संक्रामक अवधि के दौरान किसी रोगी या उनकी दूषित सामग्री के साथ अंतिम संपर्क में आने के बाद 21 दिनों तक रोज निगरानी की जानी चाहिए. कई देशों में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशानुसार उत्तराखंड सरकार ने मंकीपॉक्स के प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हालांकि सरकार ने दावा किया है कि देश में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है.