भाजपा की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को सुबह 11 बजे भदोही में पहुंचेगी। जगह-जगह से होकर यात्रा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगी। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार, गृहमंत्री दोपहर बाद 3.45 बजे आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को तैयारियां चलती रहीं। रविवार की देर रात गृह मंत्री का प्रोटोकाल आने के बाद जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी। इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मंच के सामने डी बनाने में लगे रहे।