Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 1:00 pm IST


बूढ़ाकेदार में तीन दिवसीय गुरु कैलापीर मेला शुरू, ग्रामीणों ने देवता के साथ लगाई दौड़


नई टिहरी : बूढ़ाकेदार में तीन दिवसीय गुरु कैलापीर मेला शुरू हो गया है। मेले में पहले दिन ग्रामीणों ने देवता के साथ खेतों में दौड़ लगाई। इस दौड़ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भी गांव पहुंचे। वर्षों से इस दौड़ का आयोजन होता आया है। इससे पहले बीती बुधवार को क्षेत्र में मंगशीर की बग्वाल मनाई गई जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक भैलो खेला और देर रात तक मंडाण का आयोजन किया गया।मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया। उन्होंने कहा कि बूढ़ाकेदार पर्यटन व तीर्थाटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यहां के तीर्थाटन को बढ़ावा मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रयासरत रहेगी।मेले के पहले दिन सुबह गुरु कैलापीर देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की गई उसके बाद देवता के निशान को स्नान करवाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्रवासी ढोल-दमाऊ लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे। और देवता को बाहर आने का आह्वान करने लगे। इस दौरान गुरु कैलापीर देवता के जय-जयकारे लगाए गए। दोपहर दो बजे मंदिर परिसर से देवता के निशान को बाहर निकाला गया।