पौड़ी: डाक आवासीय कॉलोनी में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि संबंधित विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी पेयजल की समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिससे कर्मचारियों को पेयजल के लिए आस-पड़ोस से पानी भरना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के हल की मांग की है।