Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 10:00 pm IST


उत्तराखंड में 72 घंटे के लिए बंद रहेगा भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए वजह


भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आम चुनाव (Election in Nepal) हो जा रहे हैं. आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा, चुनाव के मद्देनजर नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. पिथौरागढ़ और चंपावत में भी नेपाल की सीमाएं अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दी जाएगी. इस दौरान पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

दरअसल, नेपाल में प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश सभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर यानी आज रात 12 बजे से से 20 नवंबर रात 12 बजे तक भारत नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगी. भारत और नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूला और मोटर पुल आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे. मतदान खत्म होने के बाद बॉर्डर को खोल दिया जाएगा.