Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 11:04 am IST


कण्वाश्रम पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, चलाया स्वच्छता अभियान


कोटद्वार: जनपद पौड़ी के अन्तर्गत कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भाबर क्षेत्र की प्रमुख एतिहासिक धरोहरों सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम और मालिनी नदी के किनारों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंडिडेट के छात्रों और राजकीय इंटर कॉलेज झंण्डीचौड़ के छात्र छात्राओं और स्थानीय जनता ने भाग लिया.इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदायों को जागरूक करना होता है. स्वच्छता की महत्वता को समझाना होता है. ऐसे अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाता है. उन्होंने कहा कण्वाश्रम कोटद्वार को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दिलाता है. स्वच्छता अभियान चलाना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. स्वच्छता अभियान से कण्वाश्रम कोटद्वार में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता और समर्पण बढ़ेगा.