DevBhoomi Insider Desk • Wed, 27 Oct 2021 7:00 am IST
श्रद्धालुओं के लिए राहत भरा रहेगा केदारनाथ का पैदल सफर
केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब पैदल सफर थकान भरा नहीं होगा। इसके लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैफे, रेस्ट रूम और शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है। मकसद यह कि श्रद्धालु इस यात्रा को निर्बाध रूप से पूरी कर सकें। आपदा की स्थिति में भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन यात्री सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे।