बिहार में एक आंखफोड़वा कांड वर्षों पहले हुआ था, जिस पर फिल्म गंगाजल बन थी. इस बार फिर आंख फोड़ने वाली घटना हुई है. वो भी अस्पताल के भीतर, जहां एक ही दिन में 65 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन में ऐसी लापरवाही हुई, जिसने 25 लोगों की आंख खराब कर दी. कई लोगों की आंख निकालनी तक पड़ गई है. क्या ये सरकारी फंडिंग के लालच में हुआ? 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर आंखों के अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगा. 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जिसमें से दावा है कि 25 लोगों की आंख गलत ऑपरेशन के कारण खराब हो गईं.