हल्द्वानी। गौलापार में स्टेट फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के तहत विभिन्न वर्गों में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंडर वाटर स्पोर्ट्स एंड फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के संयोजन में हुई प्रतियोगिता में देहरादून, हल्द्वानी और काशीपुर से पहुंचे 70 तैराकों ने भाग लिया। यशवर्धन, युमी, शिवम, नव्या, नीरज, निकिता, अन्नत, मेघा, देवांश, तेजस्विनी अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहीं।अंडर 11 बालक वर्ग 50 मीटर में यशवर्धन सिंह पहले, विहान सिंह दूसरे और अर्णव सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में युमी चुफाल पहले, श्रद्धा जोशी दूसरे और वनिका चुफाल तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 13 बालक वर्ग में शिवम धपोला, आदित्य नेगी, करन नेगी और बालिका वर्ग में नव्या सिरोला, ध्रुवीय पंत, काव्यांजलि राठौर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-15 बालक वर्ग में नीरज नेगी, रुद्र प्रताप सिंह, तनिष्क जोशी और बालिका वर्ग में निकिता रावत, मनस्वी नेगी, मनस्वी खत्री पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 17 बालक वर्ग में अन्नत, ध्रुव वाशु, रुद्राक्ष नेगी और बालिका वर्ग में मेघा अग्रवाल, श्रेया चौहान, कुमकुम धपोला, अंडर-18 बालक वर्ग में देवांश सिंह, रजत धपोला, सिर्द्धाथ बिष्ट क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर अंडर-18 बालक वर्ग में देवांश सिंह, सिद्धार्थ बिष्ट और रजत धपोला, बालिका वर्ग में तेजस्विनी शर्मा, गुंजन नेगी और चयनिका रावत क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। यहां खेल अधिकारी जानकी कार्की, पूरन भंडारी, शेखर जोशी, प्रतियोगिता के आयोजक सचिव ललित सिंह सिरोला, कोच पूनम सिरोला, तरुण टाकुली, किरन पांडे, प्रेमा बोरा, संजय सिंह, योगेश चुफाल, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।