DevBhoomi Insider Desk • Thu, 2 Feb 2023 2:45 pm IST
उत्तराखंड में खुलेंगे चार नर्सिंग कॉलेज, मिलेगी एकलव्य स्कूलों की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट को नए भारत की समृद्धि का संकल्प बताया है. बजट को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये बजट मजबूत भारत की नींव रखेगा. भारत की गति और दिशा क्या होगी, इस बजट से तय होगा. इसके साथ ही यह बजट भारत को ग्लोबल लीडर भी बनाएगा. सीएम धामी ने आगे कहा कि भारत को लेकर दुनिया की जो अपेक्षाएं हैं, उन्हें भी यह बजट पूरा करेगा.बजट से कैदियों को लाभ: सीएम धामी ने कहा कि इस बजट से देशभर में करीब 2 लाख गरीब कैदियों को भी लाभ मिलेगा. क्योंकि जो भी गरीब लोग जेल में हैं और जुर्माने या जमानत का पैसा देने में असमर्थ हैं, उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. इस घोषणा के बाद से सरकार की काफी सराहना की जा रही है.