शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार पुलिस लाइन ज्ञानसू में तैनात एसआई अजय शाह को हर्षिल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रकाश राणा, तस्लीम आरिफ, दिलमोहन सिंह को थाना कोतवाली उत्तरकाशी भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात मोहन कठैत को चौकी प्रभारी नौगांव, गंभीर सिंह तोमर को थाना बड़कोट, राजेंद्र सिंह पुजारा को थाना मनेरी, अनूप नयाल को थाना धरासू, उमेश नेगी को चौकी प्रभारी गंगोत्री नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ओमवीर को थाना बड़कोट से चौकी प्रभारी पुरोला बाजार, शशि को चौकी प्रभारी पुरोला बाजार से चौकी प्रभारी चिन्यालीसौड़ व साहिल वशिष्ठ को थाना पुरोला से चौकी प्रभारी ब्रह्मखाल नियुक्त किया गया है।