Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 9:05 am IST


तीर्थयात्रियों को भोजन वितरण का पुरोहितों का कार्यक्रम जारी


हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों द्वारा संचालित मां गंगा रसोई के माध्यम से हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए चलायी जा रही भोजन सेवा पंद्रहवें दिन भी जारी रही। श्री पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ व सचिन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में गरीब, जरूरतमंदों व बाहर से अस्थि प्रवाह के लिए आने वाले यात्रीयों की सेवा के लिए संचालित की जा रही मां गंगा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन एक हजार भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। बाहर से तीर्थ पुरोहितों की गद्दी पर पहुंचने वाले यात्रीयों, पंतदीप पार्किंग, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड में प्रतिदिन यात्रीयों को भोजन वितरित किया जा रहा है। मंगलवार को एडवोकेट एमपीएस गिल अनिरूद्ध शर्मा, विकास कुमार जैन आदि ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को भोजन वितरण में सहयोग किया। उमाशंकर वशिष्ठ व सचिन कौशिक ने बताया कि प्रशांत पालीवाल, मृदुल किशोर कांकर, आशीष गौतम, सतीश जगता, महेश तंुबडिया, अशोक तुंबडिया, अमर आत्रेय, प्रदीप   निगारे, सुरेन्द्र झा, मोहित गोस्वामी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अंकुर पालीवाल, प्रथम कीर्तिपाल, सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, सेवा राम मिश्रा, विजय प्रधान, कृष्णा कौशिक, वासु कौशिक, आदि तीर्थ पुरोहित रसोई के संचालन व भोजन वितरण में सहयोग कर रहे हैं।