Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Mar 2023 1:20 pm IST


लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं , बहुली के जंगल में लगी आग


उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में बागेश्वर के बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत बाद देर रात आग पर काबू पाया, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग ने 15 फरवरी से 15 जून के बीच के समय को फायर सीजन घोषित कर रखा है और ये समय विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है.बागेश्वर के जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जिले के कांडा, बागेश्वर, कपकोट और काफलीगैर के वनों में आग लगने से काफी वन संपदा को नुकसान हो चुका है. इसी बीच बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई थी, जिससे आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.