Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 3:10 pm IST

खेल

भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार, T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लगा झटका


भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच गुरुवार 13 अक्टूबर को पर्थ में दूसरा वार्मअप मैच खेला गया। इस टी20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को झटका लगा है। इससे टीम को सबक लेना होगा कि आने वाले दो वार्मअप मैचों में और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को क्या रणनीति अपनानी होगी। इस मैच की बात करें तो भारत को केएल राहुल की कप्तानी में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसमें निक हॉबसन की 64 रन की पारी और डार्सी शॉर्ट की 52 रन की पारी शामिल थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में खेले जरूर, लेकिन वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत के लिए 3 विकेट आर अश्विन ने चटकाए थे और हर्षल पटेल को भी 2 सफलताएं मिलीं, लेकिन भारतीय टीम के लिए 169 रन का टारगेट बहुत विशाल हो गया, क्योंकि एक तरफ से विकेट गिरते चले गए। कप्तान केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। इसी का नतीजा रहा कि भारत की टीम 132 रन ही 20 ओवर में बना सकी और मुकाबला 36 रन से हार गई।