Read in App


• Tue, 20 Feb 2024 1:42 pm IST


HNB कैंपस बॉडी में छात्रों ने नारेबाजी कर की तालाबंदी, यह मांग कर रहे छात्र


श्रीनगर एचएनबी गढ़वाल विवि का बीजीआर कैंपस बदहाल स्थिति में है. जिस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में छात्रों ने बीते दिन परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी भी की. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिसर को जाने वाली मुख्य सड़क, हॉस्टल, क्लास रूम की स्थिति नहीं सुधारी गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इसके लिए छात्रों ने विवि को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर यानी बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी कैंपस पौड़ी के छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने कहा कि बरसात के दिनों क्लास रूम में पानी टपकता है. परिसर को जाने वाली सड़क भी खस्ता है. हॉस्टल भी बदहाल स्थिति में है. जिस संबंध में विवि को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हालात नहीं सुधरते हैं. जिसके चलते विवि के छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.