चारधाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनेंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण करते ही चारधाम के लिए ऑनलाइन ग्रीन कार्ड को प्राथमिकता पर लिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने आरटीओ प्रशासन देहरादून से इसकी प्रगति जानी और लॉन्चिंग की तैयारी करने के निर्देश दिए।