टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में बागवान से करीब एक किलोमीटर आगे कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने की खबर आ रही है. कार भी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटना स्थल की तरफ रवाना हो गई है. ये हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ.