Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 1:57 pm IST


जीवन सिंह धामी और प्रिया बिष्ट के नाम रही व्यक्तिगत चैंपियनशिप


डीडीहाट (पिथौरागढ़)। संत नारायण स्वामी महाविद्यालय नारायण नगर का 40वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया है। इस दौरान लंबी कूद, ट्रिपल जंप, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।शुक्रवार को क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भरत सिंह कन्याल ने किया। छात्र वर्ग की लंबी कूद, ट्रिपल जंप, 100 मीटर दौड़ में कुलदीप दिगारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर और 200 मीटर दौड़ में दीपक सिंह, गोला फेंक, तारगोला (हैमर थ्रो) और भाला फेंक में जीवन सिंह धामी, ऊंची कूद में जितेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में सौरभ भट्ट द्वितीय रहे।छात्रा वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जानकी प्रथम, काजल द्वितीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में डिंपल मेहता प्रथम, हिना दिगारी द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में प्रिया बिष्ट प्रथम, डिंपल मेहता द्वितीय, लंबी कूद में प्रिया बिष्ट प्रथम, रेखा द्वितीय, गोला फेंक में रेखा प्रथम, काजल द्वितीय, गिरिजा तृतीय, ट्रिपल जंप में खुशी मेहता प्रथम, काजल धामी द्वितीय रहीं। छात्र वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीवन सिंह धामी और छात्रा वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्रिया बिष्ट रहीं। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. गिरीश पंत, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह धारियाल, विशिष्ट अतिथि दीप चंद्र पांडेय, डॉ. दिनेश पंत, डॉ. सुधीर तिवारी, डॉ. दिनेश कोहली मौजूद रहे।