देश में अभी लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। प्रति दिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,135 नए मरीज पाए गए हैं।
यहीं नहीं इसी अंतराल में भारत में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा इसी समय में कोरोना से 13,958 लोग ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में अभी सक्रिय मामले 1,13,864 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.85% है। वहीं बात करें कोरोना सैंपल टेस्ट की तो कल कोरोना वायरस के 3,32,978 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ अब तक देश में कुल 86,39,99,907 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।