Read in App


• Fri, 6 Oct 2023 10:55 am IST


पितृ पक्ष का आठवां दिन आज, जानें क्या है महत्व


हल्द्वानी हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बड़ा महत्व है. पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों का श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करते हैं. मान्यता है कि पितृ पक्ष यानी श्राद्ध में पितर स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं और अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं.  पितृ पक्ष का आज 6 अक्टूबर को आठवां दिन है. अष्टमी श्राद्ध में परिवार के उन मृत सदस्यों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु अष्टमी तिथि पर होती है. जिसे अष्टमी श्राद्ध के नाम से जाना जाता है. जबकि 7 अक्टूबर दिन शनिवार को मातृ नवमी का श्राद्ध व तर्पण किया जाएगा. पितृ पक्ष में मातृ नवमी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन मृत सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण आदि शुभ काम किए जाते हैं. मातृ नवमी श्राद्ध आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को किया जाता है. अष्टमी के श्राद्ध में ब्राह्मणों को भोजन कराने का खास महत्व बताया गया. इस दिन पिंडदान कर तर्पण करने के बाद श्राद्ध कर्म करना करना चाहिये.