हवाई सफर करने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार एक नई सौगात लेकर सामने आई है। आज यानी कि 29 अक्टूबर से डोईवाला एयरपोर्ट का एक और आधुनिक टर्मिनल भवन यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है। बता दें कि बीते 8 अक्टूबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला एयरपोर्ट में नवनिर्मित इस नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था जो कि आज से यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है। 8 अक्टूबर को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करने के बाद भी वह अभी तक यात्रियों के लिए खोला नहीं गया था।