देहरादून। कोविड कर्फ्यू में ढील मिलते ही दो गज की दूरी के नियमों की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राशन की दुकानों को खोलने का समय बढ़ा दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह राशन की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ आई। शहर के हर हिस्से में लोगों की भीड़ लगी रही। सहारनपुर रोड में ट्रेफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।