दुबई में एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने वाला टिहरी का बेटा रोहित चमोली अपने देश लौट आया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट में रोहित का स्वागत किया गया। वहीं रोहित को बॉक्सिंग प्रशिक्षण के लिए पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ने संस्थान में दाखिले के लिए न्योता दिया है। टिहरी के रोहित ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में मंगोलिया के ओटगेनबयार तुबश्जिया को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। रोहित टिहरी के चंबा विकास खंड के पलाम गांव का निवासी है,