Read in App


• Sat, 20 Jul 2024 11:10 am IST


उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर मंत्री रेखा आर्य की समीक्षा बैठक, जानें क्या रहा खास


उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसी बीच खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पहाड़ी जनपदों में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग और टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बरसात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि राज्य में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन न कराते हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.