जगदीशिला यात्रा पिथौरागढ़ से लोहाघाट को रवाना हुई। नगर के सिल्थाम, रोडवेज स्टेशन, कुमौड़ होते हुए यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के प्रवेश द्वार ऐंचोली पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। एशियन एकेडमी के छात्रों ने यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की बरसात की। इस दौरान ढोल-नगाड़ों व जयकारों से पूरी सोर घाटी गूंज उठी।