Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 4:49 pm IST


श्रीनगर के आशुतोष ने जेईई मेंस में किया कमाल, बिना कोचिंग के हासिल किए 99.369 पर्सेंटाइल -


देशभर के प्रतिष्ठित एनआईटी कॉलेजों और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेंस परीक्षा के सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है. यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आयोजित की थी. जिसका रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया है. इस परीक्षा में श्रीनगर के आशुतोष मिश्रा ने कमाल दिखाया है. आशुतोष ने बिना किसी कोचिंग के अपने दम पर तैयारी कर जेईई मेंस में 99.369 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.श्रीनगर के आशुतोष मिश्रा ने फिजिक्स में 100, मैथ्स में 98.599 और केमिस्ट्री में 98.418 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस तरह आशुतोष ने 99.369 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इसके साथ ही आशुतोष शीर्ष स्थान हासिल करने वालों की सूची में शामिल हो कर जेईई एडवांस के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है. आशुतोष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता की प्रेरणा और विश्वास को दिया है.