पौड़ी : सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पहले सोमवार को लेकर पहले से ही मंदिरों में तैयारियां की गई थी। सोमवार को शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु आना शुरू हो गए थे। शाम तक श्रद्धालुओं का मंदिर में आने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जल चढ़ाकर दर्शन किए। गगवाडस्यूं के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जल चढ़ाया।