Read in App


• Tue, 26 Nov 2024 11:15 am IST


जसपुर में तेज रफ्तार का कहर , 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल


रुद्रपुर: जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. वहीं रुद्रपुर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. शाहरुख,आमिर और खालिद तीनों चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे. वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.बता दें किराजधानी देहरादून में बीते 11 नवंबर को इनोवा हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. वहीं जसपुर हादसे में एक बार फिर देहरादून सड़क हादसे की याद ताजा कर दी है. क्योंकि जसपुर कार हादसे में भी सभी युवक काफी कम उम्र के बताए जा रहे हैं.