देहरादून के गांधी पार्क में आज आजाद हिन्द फौज के महानायक और उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद केसरी चंद के 102वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी शहीद केसरी चंद और शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।