Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 2:00 pm IST


क्रशर मालिक कारोबारियों को देगा पांच-पांच हजार रुपये


चम्पावत:   टनकपुर दो दिन से खनन कारोबारियों और क्रशर मालिक के बीच भुगतान को लेकर चन रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। फिलहाल अब क्रशर मालिक कारोबारियों को पांच-पांच हजार रुपये खर्चा देंगे। सोमवार से पूर्व की तरह क्रशर में माल गिराया जाएगा। वाहन स्वामियों का एक गुट शनिवार से क्रशर मालिक के खिलाफ उपखनिज डालने के बावजूद भुगतान को लेकर धरने पर बैठा था। प्रशासन के जाने के बाद भी वार्ता बेनतीजा रही। लेकिन रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने खनन कारोबारियों और क्रशर मालिक से वार्ता की। जिसके बाद शर्तों के तहत सहमति बनने के बाद कारोबारियों ने अपनी कुछ मांगें उनके समक्ष रखी। कहा कि आईडी लॉक न होने तक क्रशर उनसे उपखनिज खरीदेगा। साथ ही समय से उनका भुगतान करेगा। इस पर क्रशर मालिक ने सहमति जताई है। जिसके बाद कारोबारियों ने धरना खत्म कर दिया है। सोमवार से सभी वाहन स्वामी क्रशर में माल गिराएंगे।