Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 11:36 am IST


पीपीपी मोड पर नवंबर से शुरु होगी सितारगंज चीनी मिल


उधमसिंह नगर-चार सालों से बंद दि किसान सहकारी चीनी मिल अब पीपीपी मोड पर दोबारा चालू होगी। नवंबर से आरंभ पेराई सत्र में मिल को चालू करने के लिए शासन से टेंडर निकाल दिया गया है और टेंडर में शामिल होने वाली फर्मों की एक जुलाई को टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड खोली जाएंगी। मिल चालू होने से क्षेत्र के किसानों को अब बाहरी चीनी मिलों को गन्ना नहीं देना होगा। साथ ही क्षेत्र में गन्ने की खेती का रकबा भी बढ़ेगा।