परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' ने पहले दिन 1 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन वीकेंड पर केवल 30 लाख रुपए ही कमाई की। जबकि वीकेंड डे पर मात्र 20 से 25 लाख रुपए तक की ही कमाई कर पाई है।
आपको बता दें कि फिल्म 'कोड नाम तिरंगा' में परिणीति दुर्गा नामक एक अंडरकवर रॉ एजेंट की भूमिका निभाती हैं, जो 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के निर्देशक रिभु दासगुप्ता के साथ उनकी दूसरी फिल्म है।