देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर जहां हर कोई खौफ में है, वहीं कुछ युवक अब भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। देर रात दो गेस्ट हाउस में शराब व हुक्का पार्टी कर रहे 10 युवकों को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के चार वाहनों को भी सीज किया गया है।थानाध्यक्ष राजपुर राकेश शाह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी कि एक्जोटिक गेस्ट हाउस व चिट पार्क में तेज आवाज में गाने चल रहे हैं, जहां कुछ युवक शोर मचा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक नशे में धुत मिले। शराब व हुक्के के साथ डांस पार्टी भी चल रही थी। पुलिस के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर युवकों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने 10 युवकों को मौके से दबोच लिया। इनमें चंदीप सिंह निवासी रेसकोर्स, अभिनव त्यागी निवासी रेसकोर्स, दिव्यांशु निवासी तपोवन एन्क्लेव रायपुर, अक्षय निवासी चकराता रोड, उज्ज्वल निवासी सिद्धार्थ विहार कंडोली, गौरव निवासी विजय कालोनी, सौरव निवासी विजय कालोनी, सचिन निवासी चिट पार्क राजपुर, शौर्य सिंह निवासी कनाट पैलेस कोतवाली व अश्मित राजपाल निवासी ओल्ड नेहरू पैलेस शामिल हैं। आरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वहां से शराब से भरे गिलास, हुक्का बरामद किए गए हैं।