कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा bigg boss 16 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शिव ठाकरे के साथ हिंसक व्यवहार करने के आरोप में निकाली गई अर्चना गौतम की एक बार फिर से घर वापसी हो गई है। उन्होंने रविवार को घर में वापसी की। शो के होस्ट सलमान ने यह कहते हुए अर्चना की दोबारा घर में वापसी कराई कि शिव ने घर के बाहर के मुद्दों को लेकर उन्हें उकसाया।
बता दें कि अर्चना के घर में दोबारा से आने से कुछ कंटेस्टेंट खुश है, वहीं कुछ के चेहरे लटक गए हैं। अर्चना गौतम को आए हुए अभी एक ही दिन हुए हैं कि उन्होंने फिर से घर के सदस्यों से झगड़ा कर लिया। इस बार अर्चना की लड़ाई प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा हुई। दरअसल, प्रियंका जब किचन में होती हैं तो वह अर्चना से चीनी मांगती हैं लेकिन वह देने से मना कर देती हैं। इस पर प्रियंका कहती हैं चीनी तो कॉमन है। इसी बात पर दोनों में बहस हो जाती है। उनकी लड़ाई देख सोशल मीडिया यूर्जर दंग रह गए और कमेंट किया, 'ये है इनकी नई दोस्ती।'