पिथौरागढ़ : मुनस्यारी से दिल्ली जा रही कार सोमवार दोपहर 12:15 बजे बंदरलीमा के पास गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में आनंद विहार दिल्ली निवासी दो लोग घायल हो गए। कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने कनालीछीना के थाना प्रभारी जावेद हसन को दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जावेद हसन ने स्थानीय लोगों की मदद से आनंद विहार दिल्ली निवासी यश पुत्र अमरेश और गीता राजपूत पुत्री सुमंत राजपूत को खाई से निकाला। पुलिस ने बताया कि यश को हल्की चोटें हैं जबकि गीता को गंभीर चोट आई है। घायलों को 108 की मदद से चिकित्सालय भेजा गया। थाना प्रभारी जावेद हसन ने बताया कि आनंद विहार दिल्ली से एक परिवार दो गाड़ियों से एक विवाह समारोह में शामिल होने मुनस्यारी आया था। विवाह के बाद दिल्ली लौटने के दौरान एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।