रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत सीट पर भाजपा के प्रत्याशी चयन के लिए बृहस्पतिवार को 92 कार्यकर्ताओं ने वोटिंग की। सभी को तीन दावेदारों के नाम लिखने थे, जिसके बाद डिब्बे को सीलबंद कर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया। इस सीट पर भाजपा के दावेदारों की लंबी चौड़ी फौज है। रायशुमारी के लिए सुबह से ही दावेदार अपनी अपनी लॉबिंग में जुटे दिखे। अधिकांश दावेदारों के समर्थक भी वहां पहुंचे थे।
रानीखेत विधानसभा में भाजपा के पर्यवेक्षकों ने क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला, मंडल पदाधिकारी, सदस्य, शक्ति केंद्र संयोजकों से प्रत्याशी के लिए रायशुमारी कर गहमागहमी के बीच वोटिंग कराई। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पर्यवेक्षक हयात सिंह मेहरा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश ठकुराठी के नेतृत्व में पहुंचे पर्यवेक्षक दल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपेक्षित लोग ही बैठक में भाग ले सकते हैं। इसके बाद दावेदारों को बाहर भेज दिया गया। भिकियासैंण, ताड़ीखेत, रानीखेत मंडल के लगभग 92 अपेक्षित पदाधिकारियों, सदस्यों ने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए वहां वोटिंग की।