जलसंस्थान के पंप संचालकों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर वेतन बढ़ोतरी की मांग की है। पंप संचालक गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा कि उन्हें केवल 120 रुपये प्रति कार्यदिवस दिया जा रहा है। जबकि कोई अवकाश भी नहीं है। इसलिए महंगाई को देखते हुए पंप संचालकों के वेतन में वृद्धि की जाए।