Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 1:23 pm IST


दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज


ऊधमसिंहनगर जिले रुद्रपुर में दहेज उत्पीड़न का ममाला सामने आया है पीड़िता को उसके पति ने कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा साथ ही पीड़िता के पति के दोस्त ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की। पीड़िता के शोर करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़िता का विवाह सात वर्ष पूर्व हुआ है। विवाह के बाद से ही पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।