ऊधमसिंहनगर जिले रुद्रपुर में दहेज उत्पीड़न का ममाला सामने आया है। पीड़िता को उसके पति ने कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा साथ ही पीड़िता के पति के दोस्त ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की। पीड़िता के शोर करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़िता का विवाह सात वर्ष पूर्व हुआ है। विवाह के बाद से ही पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।