चंपावत जिले में धौन के समीप हाईवे पर रोडवेज की बस का देर रात एक्सीडेंट हो गया. पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला बस दुर्घटना में घायलों और अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. रोडवेज बस पलटने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में अभी तक किसी की जान के नुकसान की सूचना नहीं हैचंपावत जिले में देर रात सड़क दुर्घटना हो गई. रविवार की रात को यात्रियों से भरी एक बस चंपावत-टनकपुर एनएच पर धौन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 60 के करीब यात्री बताए जा रहे हैं. बस की दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मौके पर राहत बचाव का कार्य शुरू किया.