Read in App


• Mon, 1 Apr 2024 3:04 pm IST


आईपीएस अधिकारी रेखा यादव ने संभाला एसपी पिथौरागढ़ का चार्ज, पढ़े पूरी खबर


हल्द्वानी आईपीएस अधिकारी रेखा यादव ने आज एसपी पिथौरागढ़ के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया. नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्रामीणों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर सीमा क्षेत्र को मजबूत करना है, क्योंकि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ चीन और नेपाल सीमा से लगा हुआ है और यहां की भौगोलिक परिस्थितियां भी अलग है.

2019 बैच की IPS अधिकारी हैं रेखा यादव: रेखा यादव साल 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं. पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक क्राइम हरिद्वार और पुलिस अधीक्षक चमोली जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वह पिथौरागढ़ जिले में एसपी के पद पर रहने वाली दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी बन गई हैं. इससे पहले प्रीति प्रियदर्शिनी जिले की पहली महिला एसपी रह चुकी हैं. पेपर लीक मामले में एसआईटी प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते हुए आईपीएस रेखा यादव ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. अब जिले के दो प्रमुख प्रशासनिक पदों की कमान महिला अफसरों के हाथों में आ गई है. आईएएस रीना जोशी पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी हैं.