Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 10:00 pm IST


'फिल्म स्पेशल-26' की तर्ज पर भाई-बहन मिलकर करते थे ठगी, युवाओं को दिया जाता था सरकारी नौकरी का लालच


बेरोजगारी के दौर में अगर किसी की सरकारी नौकरी लग जाए तो शायद इससे बड़ा उसका कोई सपना पूरा नहीं हो सकता. युवाओं के इसी सपने का फायदा उठाकर कुछ ठग उन्हें अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. हरिद्वार के देहात इलाके में ठगों ने बाकायदा 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर न केवल रिक्रूटमेंट सेंटर संचालित किया हुआ था, बल्कि वहां पर बाकायदा नकली अधिकारियों द्वारा भर्ती भी की जाती थी, इसके एवज में लोगों से मोटा पैसा वसूला जाता था. इस गिरोह को तीन भाई-बहन अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर संचालित कर रहे थे. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरोह का सरगना अभी फरार है.