Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 7:49 am IST


ये है भारत का पहला Air Conditioned रेलवे टर्मिनल, जल्द होगा शुरू


बंगलूरू में देश का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल जल्द काम करना शुरू करने वला है। भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बना देश का पहला एसी रेलवे टर्मिनल बंगलूरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा। 


यह रेलवे स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। टर्मिनल में एक एयरपोर्ट जैसा फेसकेड है और इसे बंगलूरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया है और इस टर्मिनल में सात प्लेटफार्म, तीन सक्षम लाइनें और तीन पिट लाइनें होंगी। टर्मिनल 4,200 वर्ग किमी के क्षेत्र में बनाया गया है और प्रतिदिन औसतन 50 ट्रेनों के साथ प्रतिदिन 50 हजार से अधिक के फुटफॉल मिलने की उम्मीद जताई गई है।