हल्द्वानी। कोरोनावायरस कोविड-19 के इस दूसरी लहर में हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है यही नहीं अस्पताल में 397 संक्रमित मरीज भर्ती हैं जिनमें से 120 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज 848 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं लगातार पहले से संक्रमित मरीजों का लोड झेल रहे अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन बड़ी तादाद में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं हल्द्वानी लाल कुआं और रामनगर में कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद इस संक्रमण के चक्र को तोड़ पाने में स्वास्थ्य महकमा नाकाम साबित हुआ है।