देश के साथ ही उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जनपद के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी देखी जा रही है. वहीं हरिद्वार से कांवड़ ले कर लौटे कावड़िये गंगा जल से शिवलिंग में जलाभिषेक कर रहे हैं.पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में सुबह पांच बजे से भगवान शिव की विधिवत पूजा पाठ के बाद कांवड़ियों ने सबसे पहले जलाभिषेक किया. इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं के लिए द्वारा खोल दिये गए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. इसलिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं.
हल्द्वानी में जगदंबा नगर मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की जल और बेलपत्र के साथ पूजा की. श्रद्धालुओं ने सच्चे मन से भगवान की उपासना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयघोष से गुंजयमान हो गया है.